Page Nav

HIDE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

khojosale.com

Breaking News:

latest

गुरु का महत्त्व क्यों-guru ka mahattv kyon-

गुरु का महत्त्व क्यों- guru ka mahattv kyon- आदिकाल से हमारे समाज ने गुरु की महत्ता को एक स्वर से स्वीकारा हैं। 'गुरु बिन ज्ञान न होहि&#...

guru


गुरु का महत्त्व क्यों-guru ka mahattv kyon-

आदिकाल से हमारे समाज ने गुरु की महत्ता को एक स्वर से स्वीकारा हैं। 'गुरु बिन ज्ञान न होहि' का सत्य भारतीय समाज का मूलमंत्र रहा हैं। माता बालक की प्रथम गुरु होती है, क्योंकि बालक सर्वप्रथम उसी से सब कुछ सीखता है। 

जब वह विद्यालय में जाता है, तो शिक्षक उसके गुरु हो जाते है, जो उसे शिक्षा प्रदान करते हैं। वैसे तो जिससे भी जो कुछ सीखा जाये, वही गुरु होता है। भगवान् दत्तात्रेय ने अपने चौबीस गुरु बतलाए थे।

लोक में सामान्यतः दो गुरु होते हैं। प्रथम तो शिक्षागुरु और दूसरे दीक्षागुरु । शिक्षागुरु बालक को शिक्षित करते हैं और दीक्षागुरु मनुष्य के अंदर संचित मलों को निकाल कर उसके जीवन को सत्पथ की और अग्रसरित करते हैं।

शिक्षागुरु अनेक हो सकते हैं, किंतु दीक्षागुरु एक ही होते हैं। दीक्षागुरु की महत्ता का वर्णन करते हुए संत कबीर ने कहा था-

गुरु गोविंद दोऊ खड़े, काके लागू पांय बलिहारी गुरु आपने, गोविंद दियो बताय ॥

शिक्षा हो, जीवनदर्शन हो या धर्म-संस्कार की बात हो, इनका ज्ञान बिना गुरु के नहीं मिलता। हमारे प्राचीन शास्त्रों में गुरु महिमा का वर्णन इस प्रकार मिलता है-

गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः । गुरु साक्षात् परब्रह्म तस्मै श्रीगुरुवे नमः ॥

- गुरुगीता

 अर्थात् गुरु ही ब्रह्मा, विष्णु और महेश का स्वरूप हैं। गुरु ही साक्षात् परब्रह्म परमेश्वर हैं। ऐसे गुरु को बारंबार नमस्कार है।

तुलसीदासजी ने लिखा है-

गुरु बिनु भवनिधि तरइ न कोई।

जो बिरंचि संकर सम होई ॥

-रामचरितमानस / उत्तरकांड 92/3

अर्थात् 'संसाररूपी सागर को कोई अपने आप तर नहीं सकता। चाहे ब्रह्माजी जैसे सृष्टिकर्ता हो या शिवजी जैसे संहारकर्ता हों। अपने मन की चाल से, अपनी मान्यताओं के जंगल से निकलने के लिए पगडंडी दिखाने वाले सद्गुरु अवश्य चाहिए।'

आपस्तम्बगृह्यसूत्र में लिखा है-

स हि विद्यातः तं जनयति तदस्य श्रेष्ठं जन्म । मातापितरौ तु शरीरमेव जनयतः ॥

अर्थात् 'माता-पिता शरीर को जन्म अवश्य देते हैं, किंतु सत्य जन्म गुरु से होता है, जिसे शास्त्रकारों ने

श्रेष्ठ जन्म कहा है।' गुरु और गुरु-तत्त्व की कितनी महत्ता है, इसके बारे में भगवान् शिव-पार्वती से कहते हैं-

गुरु-भक्ति-विहीनस्य तपो विद्या व्रतं कुलम् । निष्फलं हि महेशनि ! केवलं लोक रंजनम् ॥ गुरु भक्तारम्व्य दहनं दग्ध दुर्गतिकल्मषः । श्वपचोऽपि परेः पूज्यो न विद्वानपि नास्तिकः ॥ धर्मार्थ कामैः किल्वस्य मोक्षस्तस्य करे स्थितिः । सर्वार्थे श्रीगुरौ देवि! यस्य भक्तिः स्थिरा सदा ॥

अर्थात् 'हे देवी! कोई मनुष्य बड़ा तपस्वी, विद्वान्, कुलीन, सब कुछ हो, किंतु यदि गुरु और गुरुभक्ति से रहित हो, तो उसका विद्वान् आदि होना निरर्थक है। अतः उसकी विद्या, उसकी कुलीनता, उसका तप लोकरंजन अवश्य कर सकता है, किंतु फल उसका कुछ नहीं । गुरुभक्ति रूपी अग्नि से जिसने अपने पापरूपी काष्ठों को भस्म कर दिया है, वह चांडाल भी संसार में आदरणीय है, परंतु विद्वान् होते हुए भी गुरुदेवता को न मानने वाला नास्तिक मनुष्य आदरणीय नहीं होता।'

Read this also: >विद्यारंभ संस्कार का महत्त्व क्यों- 

>8. शिखा (चोटी) रखने और उसमें गांठ बांधने की प्रथा क्यों -

वाल्मीकि रामायण में कहा गया है-

स्वर्गो धनं वा धान्यं वा विद्या पुत्राः सुखानि च । गुरुवृत्त्यनुरोधेन न किंचिदपि दुर्लभम् ॥

-अयोध्याकांड 30/36

 अर्थात् गुरुजनों की सेवा करने से स्वर्ग, धन-धान्य, विद्या, पुत्र, सुख आदि कुछ भी दुर्लभ नहीं । महाभारत में लिखा है-

न विना गुरुसम्बन्ध ज्ञानस्याधिगमः स्मृतः ।

- वनपर्व 326/22

अर्थात् बिना गुरु की सेवा में गए ज्ञान की प्राप्ति नहीं होती।

श्रीमद्भगवद्गीता में कहा गया है-

देवद्विजगुरुप्राज्ञपूजनं शौचमार्जवम् ।

ब्रह्मचर्यमहिंसा च शारीरं तप उच्यते ॥

-श्रीमद्भगवद्गीता 17/14

अर्थात् देवता, ब्राह्मण, गुरु और ज्ञानीजनों का पूजन, पवित्रता, सरलता, ब्रह्मचर्य और अहिंसा-ये शरीर संबंधी तप कहलाते हैं। जो मनुष्य ज्ञान दे और ब्रह्म की ओर ले जाए उसे गुरु कहते हैं। गुरु उसी को जानिए, जो ज्ञान को समझा भी सके और उसका प्रमाण भी दे सके।

वसिष्ठ को पाकर श्रीराम, अष्टावक्र को पाकर जनक जी, गोविंदपादाचार्य को पाकर शंकराचार्य जी, गुरु सांदीपन जी को पाकर श्रीकृष्ण-बलराम ने अपने को बड़भागी माना। सच ही गुरु की महिमा अपरंपार है। की महत्ता को बनाए रखने के लिए ही गुरुपूर्णिमा का विशेष पर्व मनाया जाता है। गुरु पद्मपुराण में लिखा है-

सदा ॥ दिवा प्रकाशकः सूर्यः शशी रात्रौ प्रकाशकः । गृहप्रकाशको दीपस्तमोनाशकरः रात्रौ दिवा गृहस्यान्ते गुरुः शिष्यं सदैव हि । अज्ञानाख्यं तमस्तस्य गुरुः सर्वे प्रणाशयेत् ॥ तस्माद् गुरुः परं तीर्थे शिष्यामाणामवनीपते ।

-पद्मपुराण/ भूमिखंड 85/12-14

अर्थात् सूर्य दिन में करता है, चंद्रमा रात्रि में प्रकाशित होता है और दीपक घर में उजाला करता है तथा सदा घर के अंधेरे का नाश करता है परंतु गुरु अपने शिष्य के हृदय में रात-दिन सदा ही प्रकाश फैलाता रहता है। वह शिष्य के संपूर्ण अज्ञानमय अंधकार का नाश कर देता है। अतएव राजन! शिष्यों के लिए गुरु ही परमतीर्थ है।

कोई टिप्पणी नहीं